top of page
mister bhat image

​नाम - मिस्टर भाट 
जन्म - 21/07/2000
पता -  41, शास्त्री नगर,
जयपुर, राजस्थान, भारत ( 302016 )
Contact - Misterbhat21@gmail.com

मुझे लेखन की कला बचपन से ही आकर्षित करती रही है। पहली बार वर्ष 2013 में, जब उत्तराखंड में भयंकर बाढ़ आई थी और प्रकृति के प्रकोप ने सभी को झकझोर दिया था, उस समय मैंने अपनी 13 साल की उम्र में एक कविता लिखी। उस कविता को स्कूल में खूब सराहना और पुरस्कार मिले। तभी से कविताएँ, कहानियाँ और लेखन मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए।

 

स्कूल के दिनों में मेरा अधिकतर समय लाइब्रेरी में बीतता था, जहाँ मैं विज्ञान, इतिहास, पंचतंत्र, विक्रम-बेताल, अकबर-बीरबल, अरेबियन नाइट्स, सिंधबाद और कई अन्य प्रेरणादायक किताबें पढ़कर कहानियाँ लिखने का अभ्यास करता। धीरे-धीरे मेरा कमरा ही एक छोटी लाइब्रेरी बन गया।

 

2018 में मैंने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की ज्वाइन किया और 2 साल इस क्षेत्र में काम करते हुए जीवन और लोगों को समझने की कला सीखी। इसके बाद मैंने अपने शौक और हुनर को प्रोफेशन में बदलने का निर्णय लिया।

 

मेरी स्किल्स और प्रोफेशनल अनुभव:

 

. डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग

 

. कंटेंट राइटिंग और कॉपीराइटिंग

 

. ब्लॉग आर्टिकल और ईबुक लेखन

 

. वेबसाइट डेवलपमेंट और मैनेजमेंट

 

. फाइनेंशियल प्लानिंग और कंसल्टेंसी

 

. वीडियो कंटेंट क्रिएशन (YouTube)

 

. गाने और कविताएँ लिखना

 

. रिसर्च और क्रिएटिव राइटिंग


 

मेरा विश्वास है कि लेखन सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, बल्कि विचारों और भावनाओं की गहराई को दुनिया तक पहुँचाने का एक जरिया है। रिसर्च और रचनात्मकता मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं, और इन्हीं के बल पर मैं किसी भी विषय पर बेहतरीन और प्रभावशाली कंटेंट तैयार कर सकता हूँ।

bottom of page