top of page

दिल की दुनिया

👉
ये शाम भी कुछ यूँ ही गुजरी...
एक cup चाय और उम्मीदें बिखरी |
अपने में ही समेटे हुँ सारी नाकामयाबियों को,
मैरी ही मंजिलों की राह क्यों है इतनी सकरी...?


👉
आज शाम 4 अजनबी friend से ऐसी हुई मुलाक़ात,
जो अपने नव जीवन और future की कर रहे है शुरुआत |
नई सोच, नव विचारों के साथ पढ़ाई और कैरियर की race 
आशा है की मैंरे 4 मित्रों की life हो जाये सेट एक साथ ||


👉
जब तक मेरे 😁 शरारतों के इंजन में 
एक ☕ cup चाय का फ्यूल नहीं जायेगा,
तब तक माहौल में 😂 मज़ा नहीं आएगा ||


👉
कहानियों में जीता हूँ,
ख़्वाबों को लिखता हूँ।
दिल की हर धड़कन को,
मैं लफ़्ज़ों में पिरोता हूँ।


👉
कलम का जादूगर हुँ,  शब्दों से  ही मैं खेलता हुँ |
मेरे शब्द ही मैरी पहचान है, मैं कलम से ही बोलता हुँ ||


👉
तीखा लिखना मेरी कलम का स्वभाव है,
पढ़ना या न पढ़ना आपका भाव है |
मेरे शब्द,समझने वालो के लिए मरहम,
और ना समझ के लिए सीधे घाव है ||


👉
वो अपना ❤️ दिल बहला  रही थी,
हम उसे 😍 प्यार समझ बैठे |
वो किसी 👩‍❤️‍👨और की हो चुकी थी,
हम उसे 😔 अपना समझ बैठे ||

 

👉
तू छोरी है बिहार की, मैं छोरा राजस्थान का,
आओ नैन- मटक्का कर के, जोड़े धागा प्यार का ||


👉
मैंरी शरारतें तुम्हे पसंद है, तुम्हारी मुस्कान मुझे,
मैरी वफादारी तुम्हे पसंद है, तुम्हारी अदाएं मुझे |
चाहे हम एक दूसरे से कितना भी झगड़ ले लेकिन,
मेरा रूठ जाना तुम्हे पसंद है, तुम्हरा मनाना मुझे,


👉
मैं बात कर रहा था उसे, एक अच्छी दोस्त समझ कर,
वो आजमा रही थी मुझे, एक आवारा समझ कर |
शायद उसे गलतफहमी हो गई की मैं उसके पीछे हूँ, 
मैंने छोड़ दिया उसे, फालतू का कचरा समझ कर ||


👉
आजकल मैं जरा शांत रहने लगा हूँ,
किसी से बात करने का मन नहीं होता |
यहाँ सब मतलबी और दोगले लोग है,
किसी से दिल लगाने का मन नहीं करता ||


👉
जब से उसे देखा है यारों सब भूल सा गया हुँ,
उसकी झील सी नीली आँखों में डूब सा गया हुँ |
ना जाने फिर कब मिलोगी वो नींद चुराने वाली,
उसकी एक झलक से ही मैं लूट सा गया हुँ ||

bottom of page