top of page

        शायरी I

कुछ लाइने लिखी है तुम्हारे लिए,
राइटर हुँ तो बस जज़्बात लिखें है |

1.
विश्वास नहीं होता तुझको सच्ची दोस्ती पे,
जब तक कर ना लो दोस्त से 2 बार तुम झगड़ा |
लो मैं तैयार हुँ इम्तेहान देने को,
गलती मैरी निकाल करो शुरू कोई झगड़ा ||
🥰🥰🥰


2.
के तेरी बाहों में आकर रोना चाहता हुँ,
तेरी गोद में सिर रखकर सोना चाहता हूँ |
तुझको ही प्यार किया है मैंने जिंदगी भर,
बस ये बात मैं तुझको बताना चाहता हूँ ||
🌹🌹🌹

3.
काश एक ऐसी भी  दोस्त हो  कोई,
जिसमे प्यार तो हो लेकिन धोका ना हो |
जिसमे झगडे चाहे हजार हो लेकिन,
कुछ भी पाने या खोने का डर ना हो |
🌹🌹🌹


4.
एक लड़की जो अपनी ज़िद पर अड़ी है,
वो उम्र से पहले ही अपने पैरो पर खड़ी है |
__ है नाम उसका और सपने उसके है बड़े,
वो मैरी जान  एक प्यारी सी परी  है | |
😊😊😊

5.
मैरी जिंदगी भी क्या चल रही है,
इसके बारे में किसी से क्या ही कहूँ |
हजारों की भीड़ है मेरे आसपास,
और फिर भी मैं अकेला ही  हुँ ||
😞😞😞


6.
दिल मेरा कमल था तूने आकर उसे कद्दू बना दिया,
आई लव यू बोलकर प्यार का लड्डू खिला दिया |
प्यार करती हुँ बोलकर तुमने खूब नचाया मुझे,
एक पढ़े लिखें लड़के को तुमने बुद्दू बना दिया |
😂😂😂


7.
दिल दिया करो जरा सोच समझ कर,
प्यार किया करो जरा सोच समझ कर |
जब दिल टूटता है तो बहुत दर्द होता है,
एतबार किया करो जरा सोच समझ कर ||
🌹🌹🌹

8.
सुबह से हो गई शाम बिकी नहीं,
ना एक चपल ना एक जुत्ती |
अब तो अंधेरा भी होने लगा है,
चलो खत्म हो गई मैरी ड्यूटी || 
🤣🤣🤣


9. 
झूठ है ये की प्यार दिल से  होता है,
किसे पता है की दिल कैसा होता है |
अगर होता तो इतने धोके नहीं मिलते मेरे दोस्त, 
प्यार तो हमेशा चेहरे से होता है ||
🌹🌹🌹


10.
  तुमने दिल दिया जिसे, उसी ने तुम्हारा दिल तोड़ा,
  किसी और की खातिर उसने तुम्हे बीच राह में छोड़ा |
जाने दो उसे जो ना संभाल पाया तुम्हारे सच्चे प्यार को, 
अब दिल का दाव लगाना उसी पे जो हो लम्बी रेस का घोड़ा ||
💔💔💔


11.
उसका चेहरा नहीं देखा है अभी तक मैंने,
बस फ़ोन पे ही बात की है रोज मैंने |
मैं कितना चाहता हुँ ये कैसे बताऊ उसे,
जिंदगी में पहली बार ऑनलाइन मोहब्बत की है मैंने ||
😍😍😍


12.
इस ज़माने को छोड़ कर में उसे पाना चाहता हुँ,
जो किसी से नहीं किया वो प्यार उसे करना चाहता हुँ |
वो भी मुझे मांगती है रोज दुआओं में, इसीलिए,
हर बंधन को तोड़ कर मैं उसका होना चाहता हुँ ||
😍😍😍


13.
हम रोज मिलते है एक दूसरे से ईस बात पे..
कुछ लोग बिगड़ते है,
अब तो उसके और मेरे घर वाले भी...
हम पर शक़ करते है |
उन्हें लगता है की  हम मिलकर करते है....
जरूर कोई झोल,
उन्हें क्या पता की  कुछ और नहीं...
हम तो इश्क़ करते है ||
🌹🌹🌹

14.
चाँद बहुत मासूम है तेरी तरह,
सूरज खुशमिजाज है मैरी तरह |
ये सुबह खूबसूरत है तेरी तरह,
ये दिन सुनेहरा है मैरी तरह ||
😊😊😊


15.
ये शाम सुहानी हो गई ,
कुछ बात पुरानी हो गई  |
वो दूर होकर भी मेरे पास है,
उनसे मोहब्बत रूहानी हो गई ||
😍😍😍


16.
तुम थोड़ी मासूम और थोड़ी शैतान हो,
अपने Mom और Dad की जान हो |
Bestie I Very Trust You क्योंकि,
तुम हमारी दोस्ती का अभिमान हो | |
😊😊😊


17.
मर्ज़ी से जीने का मन मेरा भी बहुत है,
गर्लफ्रेंड बनाने का मन मेरा भी बहुत है |
प्यार तो में भी करना चाहता हुँ लेकिन,
यार मुझ पर जिम्मेदारीयां बहुत है ||
😔😔😔


18.
घर की जिम्मेदारीयां उठा ले आई है मुझे ,
घर से मीलो दूर किसी अनजान शहर में |
काट के अपने पंखो को अपने ही हाथो से,
दिन रात महेनत करता हुँ अब चारो पहर मैं ||
😞😞😞


19.
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज है,
ना करो तो करने को मन करता है |
और करने के बाद जब धोका मिले,
तो फिर मरने को मन करता है ||
💔💔💔


20.
जिसको भी चाहा हमने उसी ने हमको धोका दिया,
पूछो अगर उनसे की उन्होंने ऐसा क्यो किया |
तो उन धोकेबाजो ने हँसते हुए ये कहा की,
हमारी क्या गलती, हमे तो आप ही ने मौका दिया ||
💔💔💔


21.
फिर एक बार सच्चे प्यार की तलाश में हुँ,
जो शायद अब तक ना मिला उसके इंतजार में हुँ |
मैं एक बार ही किसी का होता हुँ जो हो गया,
अब मैं जिन्दा नहीं रहा कब का ही मर गया हुँ ||
💔💔💔


22.
जब तुम्हरा दिल करे पास मैरे चले आना,
जब तुम्हरा दिल करे वापस तुम चले जाना |
क्योंकि अब दूरियाँ नहीं बची है हम दोनों में,
तुम बन गई हो राधा और मैं तुम्हारा कान्हा ||
🥰🥰🥰


23.
दूर होकर भी तुम पास लगती हो,
कभी तो हम मिलेंगे वो आस लगती हो |
यंहा आस पास बहुत लोग है,
लेकिन तुम मुझे खास लगती हो ||
🥰🥰🥰


24.
शरीर मैं और आत्मा तू बन जाये,
गहरी नींद मैं और सपना तू बन जाये |
ऐसी हो प्रेम कहानी हमारी की,
कृष्ण मैं और राधा तू बन जाये ||
😍😍😍
bottom of page