top of page

मेरे विचार 

1.
प्यार उसी से करो जो आपको प्यार करें,
जो टाइमपास करें उसे अभी छोड़ दे....

2.
प्यार का मतलब इतना ही नहीं है की
बैड शेयर किया और अपनी जरूरत पूरी करे |
प्यार का मतलब जो आपको empower करें,
ग्रो करने में हेल्प करें और हर सिचुएशन में साथ रहे ||

3.
ऐसा कभी नहीं हो सकता की जो व्यक्ति आपको प्यार करता है वो आपसे बिना बात किये रह सके |
चाहे जितना बिजी हो लेकिन वो आपके लिए 2 मिनट तो निकाल ही लेगा ||

4.
अगर प्यार की भीख मांगनी पड़े तो उस पार्टनर को अभी छोड़ दो, क्योंकि जिसे आपकी कद्र नहीं उसे से प्यार करके क्या ही फायदा |

5.
जिस पार्टनर को आप कभी खोना नहीं चाहते या जिसे आप सच्चा प्यार करते हो, उसके लिए अगर झुकना पड़े तो झुक जाओ यार, अगर अपना ego छोड़ना पड़े तो छोड़ दो यार |
क्योंकि यहाँ आपका पार्टनर इम्पोर्टेन्ट है, ego नहीं ||

6.
She  - Tum Kese ho....?
Me - I am very dangerous
Dil Narm h kisi ka bhi dukh nhi dekh sakta,
Or  Dimag garm h jo cheat kare ya takleef de
Use puri tarah khatm kr deta hun..... 😎😎😎

7. 
पता नहीं क्यूँ  लोगों का काम निकल जाने के बाद, 
फिर ना हाल पूछते है और ना चाल,
पता नहीं लोग दोस्त बोलकर धोका क्यों देते है,
समझ नहीं आता मैं अच्छा ज्यादा हुँ या बेवकूफ़ ||
😞😞😞


8.
अपने परिवार और प्यार के लिए तो,
हजारों ने लड़ाई लड़ी है इसमें खास क्या है |
खास तो तब है जब अपने दोस्त के लिए,
कोई अपने परिवार और प्यार दोनों से लड़ जाये ||

9.
Samjh nahi aa raha h ki only kuchh dino me hi
Tum itni khas kaise ho gayi ho,
Kaam karte time bhi bas tumhe hi sochta hun,
Baar baar phone ko nikal kar dekhta hun,
Ki kanhi tum ne koi message to nahi kiya,
Kanhi tum ne mujhe yaad to nahi kiya..

10.
अक्सर वो रास्ते बहुत मुश्किल होते है,
जिनकी मंज़िल बहुत खूबसूरत होती है ||
तो नज़र रास्तो की मुश्किलों पर नहीं,
खूबसूरत मज़िल पर होनी चाहिए ||

11.
भविष्य तुम्हरा उज्वल है ना,
बस महेनत तुम करो ना 
चाहे उतार चढाव आये बहुत,
लेकिन कभी भी तुम गिरों ना ||


12.
जीत लो ये दुनिया तुम ऐसी भरो उड़ान,
इतनी महेनत करो की पूरे हो सब अरमान |
इतना शोर हो तुम्हारी कामयाबी का की,
गूंज उठे ये ज़मीं और सारा आसमान ||

13.
अगर कोई मेल फ्रेंड मुझ से फ्रेंडशिप तोड़ दे
तो फिर भी 1 महीने तक उसके लिए खड़ा रहूँगा |
अगर कोई फिमेल फ्रेंड मुझ से फ्रेंडशिप तोड़ दे
तो फिर भी 1 हप्ते तक उसकी Care And Help करूँगा ||
लेकिन अगर गर्लफ्रेंड मुझ से ब्रेकअप करें ले 
तो अगले सेकंड से ही वो भाड़ में जाये......😎
bottom of page