top of page
Search

 ये दर्द ही तो है मेरा सहारा

  • Writer: Mister Bhat
    Mister Bhat
  • 24 hours ago
  • 1 min read

 - ये दर्द ही तो है मेरा सहारा |


 कभी कोई मिला ही नहीं

 हर मोड़ पर हार का दम नहीं

 जीने की वजह ढूंढता हूं

 पर ये जिंदगी भी गम नहीं


 ये दर्द ही तो है मेरा सहारा

 ये आंसू ही तो है मेरे गम का पता

 किसी ने जाना इस दिल की हाल

 ये दर्द भी कोई समझ पाया


 राहों में तन्हा चलता हूं

 ढूंढता हूं कोई साथ मेरे

 पर सब कहते हैं मुझसे दूर रहना

 कोई नहीं है मेरा, ये क्यों होता है ये कौन जाने


 ये दर्द ही तो है मेरा सहारा

 ये आंसू ही तो है मेरे गम का पता

 किसी ने जाना इस दिल की हाल

 ये दर्द भी कोई समझ पाया


 जिंदगी में हर किसी के होती है तंगी

 पर क्यों मुझको इतनी सारी दर्द मिलती है

 मुझसे कोई पूछ भी ना ले मेरे दिल की बात

 ये अकेलेपन कैसा है ये कोई ना जाने


 ये दर्द ही तो है मेरा सहारा

 ये आंसू ही तो है मेरे गम का पता

 किसी ने जाना इस दिल की हाल

 ये दर्द भी कोई समझ पाया

 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page