top of page
Search

एक ख्वाब हो मेरा तुम |

  • Writer: Mister Bhat
    Mister Bhat
  • Aug 10
  • 1 min read

 - एक ख्वाब हो मेरा तुम |


1.

👉 एक ख्वाब हो मेरा तुम,

      जिसकों सच मैं बनाना चाहूं |

👉 एक राज़ हो मेरा तुम,

      जिसे मैं सबसे छुपाना चाहूं ||



2.

👉 सच्चा प्यार हो मेरा तुम,

      प्यार मैं तुमसे करना चाहूं |

👉 एक जज़्बात हो मैरा तुम,

      जज़्बाती मैं होना चाहूं ||



3.

👉 हाँ यार हो मेरा तुम,

      यारी मैं निभाना चाहूं |

👉 हाँ शराब हो मेरी तुम,

      जी भर के तुझे पीना चाहूं ||




4.

👉 हाँ एक जान हो मेरी तुम,

      जान तुझपे लुटाना चाहूं |

👉 एक हक़ हो मेरा तुम,

       हक़ तुझपे जताना चाहूं ||



5.

👉 रहो खुश हमेशा तुम,

      गम सब मैं तेरे लेना चाहूं |

👉 एक बार बस बोलो हो तुम,

      खुशियाँ मैं तुझपे लुटाना चाहूं ||



6.

👉 बहुत करीब हो मेरे तुम,

      ना दूर तुमसे मैं रहना पाउ |

👉 नशा अजीब हो मेरा तुम,

      ना तुमसे बाहर मैं आना चाहूं ||



7.

👉 सच्चा प्यार हो मेरा तुम,

       ये सबको मैं दिखना चाहूं |

👉 ऐतबार हो मेरा तुम,

      ना जाने क्यों मैं बताना पाहूँ ||



8.

👉 देखों बेबसी ये मेरी अब,

      ना नाम तेरा मैं लेना पाउ |

👉 ये ज़िन्दगी नाम है तेरे अब,

      बस तुझमे मैं खोना चाहुँ ||



 
 
 

Recent Posts

See All
तेरे बिना ज़िंदगी

तेरी हँसी में बसती है मेरी धड़कन, तेरे बिना लगता है अधूरा हर दिन । तुम से बातें हों तो दिल बहल जाता है, तेरी खामोशी में भी एक सुकून आता...

 
 
 
इन 9 दिनों तक

कविता का शीर्षक - इन 9 दिनों तक सुबह से मैं यही सोच रहा था की, इस नवरात्री पर क्या लिखा जाये | शाम होते - होते समझ आया की, क्यों ना इस...

 
 
 
हे राम मेरे कब आओगे

स्थिति - प्रभु श्री राम और रावण के बीच युद्ध होने के ठीक एक रात पहले एक अद्धभुत प्रेम संवाद | माता सीता जी नाराज़ होते हुए और प्रभु श्री...

 
 
 

Comments


bottom of page