top of page
Search

कान्हा कान्हा |

  • Writer: Mister Bhat
    Mister Bhat
  • 1 day ago
  • 2 min read

 - कान्हा कान्हा |


🙏 कान्हा कान्हा

कान्हा मैरी प्रशानियों को जड़ से मिटा दे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे | 2X



1.

दुनिया ने ठुकराया मुझे कँहा पे जाऊँ,

मैं कँहा पे जाऊँ | 2X

 ये जिंदगी अब कटेगी, बस तेरे ही द्वारे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ||


2.

उलझें हुए जीवन को अब, मैं कैसे संभालू,

मैं कैसे संभालू | 2X

बस तेरी राह बची है, वृन्दावन वाले,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ||



3.

मीरा को दर्शन देके तुमने धन्य कर दिया,

तुमने धन्य कर दिया | 2X

मुझ को भी दर्श करा दो अब तो तुम्हारे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ||



4.

अर्जुन को भागवत का ज्ञान तुमने ही दिया,

ज्ञान तुमने ही दिया | 2X

थोड़ी राह मुझे भी दिखा दो, राधा के सांवरे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ||



🙏 कान्हा कान्हा

कान्हा मैरी प्रशानियों को जड़ से मिटा दे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे | 2X



5.

सुदामा को तुमने सब दिया, बिना कुछ मांगे उसके,

बिना कुछ मांगे उसके | 2X

कृपा मुझ पे भी कर दो मित्र सुदामा के प्यारे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ||



6.

सकी द्रोपदी की इज्जत बचाई,एक वस्त्र के सहारे

एक वस्त्र के सहारे | 2X

मैरी भी लाज़ बचा लो हे कृष्ण मुरारे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ||



7.

शिशुपाल की 100 गलतियों को तुमने क्षमा किया,

तुमने क्षमा किया | 2X

मैरी भी गलती क्षमा करो गयो के ग्वाले,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ||



8.

माता यशोदा को तुमने, मुख ब्रह्माण्ड दिखाया

मुख ब्रह्माण्ड दिखाया | 2X

प्रिंस भाट तुझे नमन करें , यशोदा के दुलारे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ||



🙏 कान्हा कान्हा

कान्हा मैरी प्रशानियों को जड़ से मिटा दे,

है तू ही जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे | 2X


 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page