top of page
Search

 पहली दफ़ा |

  • Writer: Mister Bhat
    Mister Bhat
  • 1 day ago
  • 2 min read

 पहली दफ़ा |


😍😍😍

याद है मुझे जब मिले थे हम पहली दफ़ा,

सरकारी वो बस थी हम दोनो ही थे थोड़े जुदा || 2X


1.

थी मुझ से तू अनजान और बेगाना मैं तुझसे था,

फिर पास आकर बैठी तू और दिल ने मुझ से ये कहा |

कौन है ये भोली सूरत जिसमे सादगी है बेतहा,

मजबूर होके दिल के मैंने नाम तुमसे पूछा था ||


2.

फिर हुई शुरु हम दोनों की धीरे धीरे ये दास्ताँ,

बातों का था सिलसिला और बढ़ता हुआ कारवाँ |

था वो खूबसूरत मंज़र जो दिल में गया उतर मेरे,

तेरे मासूम सी बातों से कट गया था वो रास्ता ||


3.

याद है मुझे जो गाना हम साथ में थे सुन रहे,

क्या खूब थे वो इयरफोन जो दोनों के कानो में थे लग रहे |

क्या खूब मजा आ रहा था तेरे उलझी जुल्फों में,

इस पहली मुलाक़ात में हम साथ क्या थे लग रहे ||


4.

तेरी मीठी प्यारी बातों से था दिल मेरा फिसल रहा,

तेरी गहरी नीली आँखों में था दिल धीरे धीरे उतर रहा |

जब छुआ तूने हाथो से तब दिल का कमल था खिल गया,

तेरी सीधी साधी बातों में था जानबूझ कर मैं उलझ रहा |


5.

कुछ देर बाद ना जाना क्यों ऐसे रूठ गया मेरा जिया ,

वो दूर जाकर बैठ गई ना जाने उसने ऐसा क्यों किया |

इस पुरे सफर में साथ था और खूब हँसाया मैंने उसे,

ना जुदाई मुझे बर्दास्त हुई मैं एक स्टॉप पहले ही उतर गया ||


6.

हाँ याद है मुझे वो सारी बाते हुई जो थी तेरे साथ,

कभी ना भूल सकू मैं थी वो ऐसी एक मुलाक़ात |

क्या हसीन थे वो लम्हे जिन्हे मैं भुला ना सका आज तक,

जब हुई थी बेतहाशा मुझपे तेरे हुस्न की बरसात ||


7.

ना भूलूंगा उस सफर को तेरे साथ है जो मैंने जिया,

तेरा चेहरा अब तक याद है ना जाने तु ने क्या किया |

तेरी हसीं और तेरी आँखों ने मदहोस था मुझे कर दिया,

आती है हिचकीयाँ आज भी जैसे याद तूने है मुझे किया ||



8.

घुल गई हो नसो में ऐसे तुम हो जैसे जहर कोई,

दिन रात तुम्ही आती हो खयालो में ना और कोई |

दिल मेरा निकल गया बस जान अभी बाकी है,

एक बार ही सही पर मीनू से मुझे मिला दो कोई ||



😍😍😍

याद है मुझे जब मिले थे हम पहली दफ़ा,

सरकारी वो बस थी हम दोनो ही थे थोड़े जुदा || 2X



डायलॉग -

😍😍😍

बस एक मुलाक़ात और पक्की हो गई यारी मैरी,

तेरी सराबी आँखे जो है दुनिया मैरी |

अब और कितनी करू तारीफे तेरी,

तुम अब इंसा नहीं जान हो मैरी | |


 
 
 

Recent Posts

See All

Commentaires


bottom of page